शाहिद, सैफ बेहद खास हैं: कंगना रनौत

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि ‘रंगून’ के उनके सह-कलाकार शाहिद कपूर और सैफ अली खान बेहद शानदार अभिनेता हैं और वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला. ‘रंगून’ में तीनों कलाकार पहली बार बडे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म की कहानी द्वितीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2024 8:10 PM

मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि ‘रंगून’ के उनके सह-कलाकार शाहिद कपूर और सैफ अली खान बेहद शानदार अभिनेता हैं और वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला.

‘रंगून’ में तीनों कलाकार पहली बार बडे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की एक प्रेम कहानी पर है.

कंगना ने कहा, ‘ वे शानदार अभिनेता हैं. उनका विशाल भारद्वाज सर :निर्देशक: के साथ भी अच्छा तालमेल है. हमेशा उन्होंने अपनी फिल्मों में उन्हें ‘शाहिद और सैफ) बेहतरीन किरदार निभाने को दिए हैं. वे दोनों ही काफी खास, काफी सहज एवं स्वभाविक हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. मुझे ‘ओंकारा’ में सैफ का ‘लंगडा त्यागी’ का किरदार और ‘हैदर’ में शाहिद का किरदार काफी पसंद है. उनके बीच (विशाल, सैफ और शाहिद) के बीच गजब का तालमेल और फिल्म के लिए एक सा जुनून है.”

विशाल भारद्वाज की सराहना करते हुए 29 वर्षीया अदाकारा ने कहा कि फिल्मकार में ऐसे विषय पर काम करने की हिम्मत है जिसे कोई और बडे पर्दे पर लाने की सोच भी नहीं सकता.

अभिनेत्री ने कहा, ‘वह खुद को चुनौती देना और लोगों की उम्मीदों से भी आगे जाकर कुछ करना पसंद करते हैं.’ ‘क्वीन’ की अदाकारा ने फिल्म में मैरी एन एवान्स उर्फ फियरलेस नाडिया का किरदार निभाया है.

जो बॉलीवुड की पहली स्टंट वुमन थी जिन्हें आज भी ‘हंटरवाली’ में उनके उग्र किरदार के लिए याद किया जाता है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और वायकॉम18 मोशन ने किया है.‘रंगून’ 24 फरवरी को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version