महानायक अमिताभ बच्चन के इंडस्ट्री में 48 साल पूरे, ट्वीट की ये खूबसूरत तसवीरें…
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 48 वर्षों के शानदार सफर को पूरा कर लिया है और इस अवसर पर बिग बी ने अतीत के साये में झांकती कुछ यादगार लम्हों को समेटती कुछ पुरानी तस्वीरों की एक श्रृंखला को साझा किया. 74 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर […]
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने 48 वर्षों के शानदार सफर को पूरा कर लिया है और इस अवसर पर बिग बी ने अतीत के साये में झांकती कुछ यादगार लम्हों को समेटती कुछ पुरानी तस्वीरों की एक श्रृंखला को साझा किया.
74 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गई कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया.
बच्चन ने इस पोस्ट में लिखा, ‘15 फरवरी की तिथि एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना से जुडी हुई है…साल 1969 में इसी तारीख को….जी हां वह साल 1969 ही था… इसी दिन मेरी पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तान’ के लिए मुझे साइन किया गया और मैं अधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्टरी का नया सदस्य बना.’
T 2435 – Today on Feb 15th 1969 I officially joined the Film Industry .. signed my 1st film "Saat Hindustani' .. pic.twitter.com/GYIYPMNcQm
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2017
इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के प्रीमियर की दौरान वाली कुछ तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें में वे एक फारसी जैकेट पहने हुए थे जिसे उनके दोस्त ईरान से लाए हुए थे.
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, ‘इस फिल्म के प्रीमियर पर तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमान गुजराल जो बाद में प्रधानमंत्री बने, अब्बास साहब के साथ फारसी पोशाक में सचमुच अच्छा लगा’.
T 2435 – CORRECTION : 'Agneepath' completes 27 years !! not 17 .. pic.twitter.com/T2d9P0l7P5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2017
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जैसलमेर में सुनील दत्त और वहीदा रहमान के साथ ‘रेशमा और शेरा’ के लिए शूटिंग कर रहा था और इस समारोह के लिए मैं उस वक्त आया हुआ था….इस फारसी जैकेट को मैंने अपने एक दोस्त से उधार लिया था. जो उसी वक्त ईरान से लौटा था.’
T 2435 -Bandhe Haath – 1973 (44 Years Complete)
Agneepath – 1990 (17 Years Complete)
Eklavya The Royal Guard – 2007 (10 Years Complete) pic.twitter.com/U1CV6j1m6S— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 15, 2017
बच्चन ने अपनी फिल्म ‘बंधे हाथ’ के 44 साल, ‘अग्निपथ’ के 27 साल और ‘एकलव्य’ के 10 साल पूरा होने का भी जश्न मनाया. ये तीनों ही फिल्में 16 फरवरी को रिलीज हुई थी.