अब टेलीविजन शो ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच” की मेजबानी करेंगे शाहरुख खान

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हिंदी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ के मेजबान के तौर पर टेलीविजन पर्दे पर लौट रहे हैं जिसमें प्रेरक वक्ता और बडे विचार दिखाये जायेंगे.स्टार इंडिया ने शो के लिए टेड के साथ साझेदारी की है. इस शो में पहली बार अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में मूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 12:11 PM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हिंदी शो ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ के मेजबान के तौर पर टेलीविजन पर्दे पर लौट रहे हैं जिसमें प्रेरक वक्ता और बडे विचार दिखाये जायेंगे.स्टार इंडिया ने शो के लिए टेड के साथ साझेदारी की है.

इस शो में पहली बार अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में मूल टेड टॉक्स दिखाया जाएगा. शाहरुख ने एक बयान में कहा, ‘मेरा मानना है कि ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ भारत भर में कई विचारों को प्रेरित करेगा. यह एक संकल्पना है जिससे मैं तुरंत ही जुड गया क्योंकि मेरा मानना है कि मीडिया एकमात्र ऐसा शक्तिशाली माध्यम है जो परिवर्तन को प्रेरित कर सकता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं टेड और स्टार इंडिया के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और सही में आशा करता हूं कि साथ मिलकर हम भारत और विश्व में युवाओं के विचारों को प्रेरित कर पाएंगे.’ स्टार इंडिया के अध्यक्ष एवं सीईओ उदय शंकर ने कहा, ‘स्टार में हमने हमेशा ही यह माना है कि नये विचारों, रचनात्मकता और नई तरह की सोच के साथ दायरे को विस्तारित किया जा सकता है.’

शाहरुख ने कहा,’ टेड के अलावा कोई अन्य इस विचार को अधिक प्रतिबिंबित नहीं करता और हम ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ के साथ विचारों की शक्ति को अपने दर्शकों तक लाने के लिए उनके साथ सहयोग को लेकर रोमांचित हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें प्रसन्नता है कि हमारी दृष्टि को साझा करने के लिए शाहरुख खान हैं और वह इस रोमांचक प्रयास के लिए अपने करिश्मा का इस्तेमाल करेंगे.’ टेड क्यूरेटर क्रिस एंडरसन ने कहा कि इस प्रारुप को भारत में लाना रोमांचक है.

Next Article

Exit mobile version