अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में ‘मुन्ना माइकल’ की टीम ने फिल्म का एक गाना मुंबई के उस एरिया में शूट किया है जहां जैकी रहा करते थे.
इस गाने के माध्यम से टाइगर ने अपने पिता जैकी श्रॉफ को ट्रिब्यूट दिया है. इस गाने के बोले हैं ‘डिंग डांग’. इस गाने की पहली लाइन जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म ‘हीरो’ के गाने से मिलती-जुलती है, लेकिन गाना पूरी तरह से नया है.
टाइगर ने इस गाने में जैकी के 90 के दशक के उनके लुक, अंदाज और बातचीत करने के तरीके को उतारने की कोशिश की है. इस गाने में टाइगर संग अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी नजर आयेंगी. उन्होंने इस गाने को एक लुक अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है.
इस गाने के एक हिस्से को बस के उपर फिल्माया गया है. इस गाने के कोरियोग्राफर गणेश आचार्या हैं. वहीं गाने के बारे में टाइगर का कहना है कि यह गाना मेरे पिता के लिए ट्रिब्यूट है. मेरे पापा ही मेरे लिए सबसे पहले पसंदीदा एक्टर रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा,’ एक पिता होने के साथ-साथ वे मेरे दोस्त भी हैं. उन्हीं से मेरा वजूद हैं. इसीलिए इस गाने के माध्यम से मैं उन्हें ट्रिब्यूट देने की कोशिश कर रहा हूं.’ वहीं टाइगर की मां आयशा श्रॉफ का कहना है कि जब मैंने ‘मुन्ना माइकल’ के इस गाने को देखा तो मैं दंग रह गयी, टाइगर बिल्कुल अपने पिता की तरह दिख रहे हैं.