12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क फैशन वीक में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण

न्यूयॉर्क: अमेरिक में छोटे और बडे पर्दे पर अपना जलवा बिखरने वाली मशहूर भारतीय अभिनेत्रियों प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराया. दोनों ही इस मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थी. गुरुंग के शो के लिए 34 वर्षीया प्रियंका ने डिजाइनर के ‘फाल 2017′ कलेक्शन […]

न्यूयॉर्क: अमेरिक में छोटे और बडे पर्दे पर अपना जलवा बिखरने वाली मशहूर भारतीय अभिनेत्रियों प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराया. दोनों ही इस मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थी.

गुरुंग के शो के लिए 34 वर्षीया प्रियंका ने डिजाइनर के ‘फाल 2017′ कलेक्शन का कपडा पहन रखा था. नेपाली मूल के डिजाइनर प्रबल गुरुंग की लिबास में बैठी प्रियंका फैशन शो के दौरान पहली कतार में बैठी थीं.

https://twitter.com/priyankaaddicts/status/830962665891753985

दीपिका ने डिजाइनर माइकल कोर के शो में पहुंचकर वहां की महफिल में चार चांद लगाये. उन्होंने डिजाइनर के ‘स्प्रिंग 2017′ कलेक्शन से गाढे नीले रंग का ड्रेस पहन रखा था. शो के दौरान दीपिका एमिली रतजकोवोस्की, जॉर्डन ड्यून और हिकारी मोरी के साथ पोज देती नजर आईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें