14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो ‘अनारकली ऑफ आरा” में इस अंदाज में नजर आयेंगी स्वरा भास्‍कर, पहला पोस्‍टर रिलीज…

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में अपने गायिका के अनोखे किरदार से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को चकित करने को तैयार है. फिल्मकार करन जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर जारी किया. अविनाश दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी बिहार के आरा की […]

मुंबई: अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में अपने गायिका के अनोखे किरदार से एक बार फिर अपने प्रशंसकों को चकित करने को तैयार है. फिल्मकार करन जौहर ने फिल्म का पहला पोस्टर ट्विटर पर जारी किया.

अविनाश दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी बिहार के आरा की एक गायिका की है जिसकी भूमिका फिल्म में स्वरा ने निभाई है. पोस्टर में बहुरंगी लंहगे, जड़ाउ गहनों के साथ झिलमिलाती स्वरा ने एक लंबी चोटी बना रखी थी. इसमें वह एकदम स्टार प्रस्तोता दिख रही हैं.

करन ने ट्विटर पर फिल्म में स्वरा की पहली लुक जारी करते हुए लिखा ‘अनारकली ऑफ आरा’ का चमकदार पोस्टर.. स्वरा तुम्हें शुभकामनाएं … फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज होगी.

https://twitter.com/karanjohar/status/833557981841223682

करन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘बहुत खुब स्वरा लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए. 24 मार्च तारीख… नई आकर्षक फिल्म.”

https://twitter.com/karanjohar/status/833557548930326528

स्वरा ने इसपर करन का धन्यवाद करते हुए लिखा ‘बहुत-बहुत शुक्रिया करन. दोस्तों, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. फिल्म का पहला पोस्टर जारी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें