मुंबई: फिल्मकार अनुराग बसु ने हाल ही में ट्वीट किया था कि देशभर में बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘जग्गा जासूस’ की टीम फिल्म के रिलीज तारीख को आगे बढाने पर विचार कर रही है. लेकिन अब फिल्म की टीम ने अपना फैसला बदल दिया है.
अनुराग ने एक और ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म 7 अप्रैल को ही रिलीज होगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3’ से टकरायेगी.
अनुराग बसु ने कहा था कि चूंकि ‘जग्गा जासूस’ एक पारिवारिक फिल्म है इसलिए अगर उन्हें अच्छी तारीख मिल जाती है तो वे इस फिल्म को बाद में रिलीज कर सकते हैं.’ फिल्म का ट्रेलर पिछले साल दिसंबर में रिलीज किया गया था.
लेकिन अब फिलहाल फिल्म की पूरी टीम इसे 7 अप्रैल को रिलीज करने के लिए तैयार हो रही है. लेकिन अभी भी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर संशय बना हुआ है. कहा जा रहा है फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी है. फिल्म में 29 गाने हैं.