KRK ने ”अनारकली ऑफ आरा” को बताया बकवास फिल्‍म, स्‍वरा भास्‍कर ने दिया ये जवाब

लाइमलाइट में कैसे आना है कि ये कोई कमाल राशिद खान (KRK) से जानें. अपने टवीट्स को लेकर वे कई बार सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्‍होंने अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर से भिड़ गये लेकिन स्‍वरा ने भी उन्‍हें ऐसा जवाब दे डाला जिसका कोई तोड़ नहीं. दरअसल हाल ही में करण जौहर ने स्‍वरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 9:31 AM

लाइमलाइट में कैसे आना है कि ये कोई कमाल राशिद खान (KRK) से जानें. अपने टवीट्स को लेकर वे कई बार सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्‍होंने अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर से भिड़ गये लेकिन स्‍वरा ने भी उन्‍हें ऐसा जवाब दे डाला जिसका कोई तोड़ नहीं.

दरअसल हाल ही में करण जौहर ने स्‍वरा भास्‍कर की आगामी फिल्‍म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पहला पोस्‍टर जारी किया. उन्होंने पोस्‍टर के साथ लिखा,’ बहुत खुब स्वरा लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए. 24 मार्च तारीख… नई आकर्षक फिल्म.’

लेकिन लगता है केआरके को करण की ये बात पसंद नहीं आई. केआरके ने करण के ट्वीट का रिप्‍लार्इ करते हुए लिखा,’ करण जौहर सर केआरके के मुताबिक यह फिल्म कोई फ्लॉप नहीं होगी, बल्कि यह साल की एक बकवास फिल्म होगी.’

लेकिन स्‍वरा भास्‍कर ने इसका अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्‍होंने लिखा,’ कुछ लोगों की गाली कॉम्प्लीमेंट की तरह होती है. शुक्रिया केआरके हमे करैक्टर सर्टिफिकेट देने के लिए. सराहना.’

Next Article

Exit mobile version