चंदा मामा दूर के: …जब सुशांत ने आर्मस्ट्रॉन्ग के लम्हें को जिया

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत ने अंतरिक्ष यात्रा के रोमांच से भरपूर अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिये काम शुरू कर दिया है. अभिनेता ने कहा है कि फिल्म के लिये तैयारियां शुरू करने के बाद अब वह महसूस कर सकते हैं कि ‘अपोलो 11′ पर अंतरिक्षयात्रियों ने कैसा महसूस किया होगा. फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 9:55 AM

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत ने अंतरिक्ष यात्रा के रोमांच से भरपूर अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के लिये काम शुरू कर दिया है. अभिनेता ने कहा है कि फिल्म के लिये तैयारियां शुरू करने के बाद अब वह महसूस कर सकते हैं कि ‘अपोलो 11′ पर अंतरिक्षयात्रियों ने कैसा महसूस किया होगा.

फिल्म में 31 वर्षीय अभिनेता एक अंतरिक्षयात्री का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेता ने ‘आपोलो 11′ शीर्षक वाली पत्रिका और ‘चंदा मामा दूर के अपोलो प्रोग्राम’ के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की.

ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए सुशांत ने लिखा, ‘मैं कल्पना कर सकता हूं कि आर्मस्ट्रॉन्ग, बज और माइकल ने चंद्रमा पर उन नौ दिनों के दौरान कैसा महसूस किया होगा. अब मैं फ्लाइट जर्नल ‘अपोलो 11′ को जानता हूं.’

https://twitter.com/itsSSR/status/834053382797160449

फिल्मकार संजय पूरन सिंह चौहान ने फिल्म के लिये शोध पर काफी सारा वक्त नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) में बिताया है. इसका फिल्मांकन जुलाई में शुरु होगा. फिल्म में आर माधवन ने भी अभिनय किया है.

Next Article

Exit mobile version