15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका ने इस अंदाज में दी भंसाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह हमेशा उनके अंदर के कलाकार को बाहर निकाल पाने में कामयाब रहते हैं. भंसाली आज 54वां जन्मदिवस मना रहे हैं. ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने ट्विटर पर निर्देशक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक […]

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह हमेशा उनके अंदर के कलाकार को बाहर निकाल पाने में कामयाब रहते हैं. भंसाली आज 54वां जन्मदिवस मना रहे हैं.

‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने ट्विटर पर निर्देशक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो संजय लीला भंसाली … जब भी मैं आपके साथ काम करती हूं आप मेरे अंदर के कलाकार को बाहर निकाल पाने में कामयाब रहते हैं.”

अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ वर्ष 2015 में आई ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम किया था और साल 2013 में आई फिल्म ‘रामलीला’ में उन्होंने उनके लिए (संजय लीला भंसाली) एक स्‍पेशल डांस किया था.

बता दें कि भंसाली ने अपने डायरेक्‍शन करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘खमोशी: द म्‍यूजिकल’ से की थी. उनकी दूसरी फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ थी जिसमें ऐश्‍वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन ने काम किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसने कई अवार्ड झटके थे.

इसके बाद उन्‍होंने ‘देवदास’, ‘ब्‍लैक’, ‘गुलारिश’, ‘सांवरिया’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ जैसी फिल्‍में बना चुके हैं. भंसाली इनदिनों अपनी आगामी प्रोजेक्‍ट ‘पद्मावती’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें