कंगना के साथ फिल्म ठुकराने की खबर को शाहरुख ने किया खारिज

मुंबई: पिछले दिनों अभिनेता शाहरुख खान को लेकर खबरें थी कि उन्‍होंने कंगना रनौत संग काम करने से मना कर दिया है. लेकिन अब शाहरुख ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है. कहा जा रहा था कि कंगना के एक बयान से शाहरुख नाराज हो गये हैं. दरअसल खबरें थी कि शाहरुख ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2017 10:16 AM

मुंबई: पिछले दिनों अभिनेता शाहरुख खान को लेकर खबरें थी कि उन्‍होंने कंगना रनौत संग काम करने से मना कर दिया है. लेकिन अब शाहरुख ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है. कहा जा रहा था कि कंगना के एक बयान से शाहरुख नाराज हो गये हैं.

दरअसल खबरें थी कि शाहरुख ने कंगना के उस बयान के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म करने से इनकार कर दिया था जिसमें कंगना ने कहा था कि वो बॉलीवुड के खानों के साथ काम नहीं करना चाहती क्योंकि वो चाहती हैं कि उनकी भूमिका पुरुषकलाकारों के बराबर की हो.

शाहरुख से जब फिल्म को लेकर इनकार करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आपको ये किसने कहा? आप जो कुछ पढते हैं उन सभी पर भरोसा मत कीजिए.’ अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया था कि भंसाली ने उन्हें दो स्क्रप्टि का प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने अभी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहा है.

शाहरुख बीती रात यहां चौथे राष्ट्रीय यश चोपडा मेमोरियल अवार्ड समारोह में बोल रहे थे. शाहरुख से जब पूछा गया कि वो चोपडा कि किस फिल्म को खुद के सबसे करीब पाते हैं, अभिनेता ने कहा, ‘ऐसी कई फिल्में हैं. मैं उनमें से एक ‘इत्तेफाक’ बना रहा हूं और हो सकता है ‘जब तक है जान’ भी हो जो कि उनकी आखिरी फिल्म थी.’

Next Article

Exit mobile version