अगर किसी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ एकसाथ नजर आये तो वाकई यह फैंस के लिए एक स्पेशल तोहफा होगा. खबरें हैं कि तीनों स्टार्स एकसाथ स्क्रीन साझा कर सकते हैं. आनंद एल रॉय की फिल्म में शाहरुख बौने के किरदार में नजर आयेंगे.
हाल ही में आनंद एल रॉय ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस प्रोजक्ट में दो लीडिंग लेडी होंगी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए दीपिका और कैटरीना को फाइनल कर लिया गया है. दोनों ही अभिनेत्रियां फिल्म में शाहरुख संग रोमांस करते नजर आयेंगे.
मीडिया में दीपिका और कैटरीना के कोल्डवार की खबरें आती रहती हैं. सूत्रों का कहना है कि फिल्म में दोनों का किरदार काफी मजबूत होगा. टीम जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है. कहा जा रहा है कि आनंद एल रॉय की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी.
दीपिका शाहरुख संग ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, वहीं कैटरीना ‘जब तक है जान’ में शाहरुख संग रोमांस करती नजर आई थीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये तीनों क्या कमाल करते हैं.