…तो बेटे को तैमूर नहीं इस नाम से पुकारती हैं करीना कपूर

अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे के नाम तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि करीना अपने बेटे को तैमूर नहीं बल्कि किसी और नाम से पुकारती हैं. उन्‍होंने बेटे को प्‍यारा सा निक नेम दिया है. करीना, तैमूर को ‘लिटिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 11:25 AM

अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे के नाम तैमूर के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि करीना अपने बेटे को तैमूर नहीं बल्कि किसी और नाम से पुकारती हैं. उन्‍होंने बेटे को प्‍यारा सा निक नेम दिया है.

करीना, तैमूर को ‘लिटिल जॉन’ कहकर पुकारती हैं. परिवार के एक करीबी सूत्र के मुताबिक करीना अपने बेटे को इसी नाम से पुकारती हैं. अब कई लोग ऐसा सोचेंगे कि शायद तैमूर के नाम को लेकर हो रहे विवाद के बाद करीना उन्‍हें दूसरे नाम से पुकार रही हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं.

न तो करीना और न ही सैफ ने इस बारे में खेद जताया है. सैफ ने अपने एक बयान में कहा था उन्‍हें तिमूर नाम के तुर्की शासक के बारे में पता है. मेरे बेटे का नाम उसके नाम पर नहीं रखा गया है. वह तिमूर लंग था और उनके बेटे का नाम तैमूर है. जिसका मतलब लोहा होता है.’

सैफ ने यह भी कहा था कि दोनों नाम सुनने में एकजैसे लगते हैं, दोनों की जड़े समान लगती हैं. लेकिन तैमूर के नाम का मतलब फौलाद होता है. करीना ने भी अपने एक बयान में कहा था कि उन्‍हें अपने बेटे का नाम बहुत अच्‍छा लगता है.

हाल ही में सैफ ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर तैमूर का फोटो लगाया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बाद में सैफ ने इस फोटो को हटा लिया था.

Next Article

Exit mobile version