शाहरुख संग काम करने से स्‍वरा भास्‍कर ने किया इनकार, जानें क्‍या है वजह…?

बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था वे शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है. अब खबरें है कि हाल ही में स्‍वरा को शाहरुख की एक फिल्‍म में काम करने का मौका मिला लेकिन उन्‍होंने इनकार कर दिया. दरअसल फिल्‍ममेकर आनंद एल रॉय ने स्‍वरा को फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2017 12:48 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री स्‍वरा भास्‍कर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था वे शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है. अब खबरें है कि हाल ही में स्‍वरा को शाहरुख की एक फिल्‍म में काम करने का मौका मिला लेकिन उन्‍होंने इनकार कर दिया.

दरअसल फिल्‍ममेकर आनंद एल रॉय ने स्‍वरा को फिल्‍म में शाहरुख की मां बनने का रोल ऑफर किया था लेकिन स्‍वरा ने यह रोल करने से मना कर दिया. खबरों के अनुसार स्‍वरा ने खुद ही इस फिल्‍म में काम करने के लिए अप्रोच किया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो स्‍वरा की इच्‍छा थी कि वे शाहरुख संग स्‍क्रीन शेयर करे. स्‍वरा ने डायरेक्‍टर से कहा था कि वो इस फिल्‍म में शाहरुख की बहन या बेटी का किरदार निभाया चाहती हैं. लेकिन उन्‍हें मां का किरदार ऑथफर किया गया था क्‍योंकि वही एक किरदार फिल्‍म में बचा था, लेकिन स्‍वरा ने इस रोल के लिए मना कर दिया.

बता दें कि आनंद एल रॉय की इस फिल्‍म में शाहरुख एक बौने का किरदार निभाना चाहते हैं. शाहरुख ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी थी. फिल्‍म एक रोमांटिक फिल्‍म होगी. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ एकसाथ नजर आ सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version