सेंसरशिप में विश्वास नहीं करती: सोनम कपूर

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वो किसी तरह की सेंसरशिप में विश्वास नहीं करतीं और उनका मानना है कि जब व्यक्तिगत पसंद की बात हो तो किसी तरह की रोकटोक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं सेंसरशिप में विश्वास नहीं करती.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ हर किसी की अपनी पसंद होती है कि वो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2017 1:26 PM

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा कि वो किसी तरह की सेंसरशिप में विश्वास नहीं करतीं और उनका मानना है कि जब व्यक्तिगत पसंद की बात हो तो किसी तरह की रोकटोक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘मैं सेंसरशिप में विश्वास नहीं करती.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हर किसी की अपनी पसंद होती है कि वो बुर्का पहनें या बिकनी. यही बात धर्म, लैंगिक वरीयता, शिक्षा और शादी को लेकर उनकी पसंद पर भी लागू होती है.’

सेंसरशिप पर अपना नजरिया पूछे जाने पर उन्होंने बताया, ‘आप किसी पर जितनी रोकटोक लगाएंगे वो उतना ही ज्यादा बागी होता जाएगा.’ सोनम ने कहा कि हर किसी को अपनी जिंदगी अपनी पसंद के मुताबित जीने का अधिकार होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हम दुनिया में सबसे बडा लोकतंत्र हैं…इसलिए हर किसी को अपनी जिंदगी अपनी पसंद के हिसाब से जीने का अधिकार होना चाहिए.’ काम के मोर्चे पर 31 वर्षीया यह अभिनेत्री अपनी बहन की होम प्रोडक्शन ‘‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आएंगी.

फिल्‍म में उनके साथ करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर भी होंगी. इसके अलावा सोनम अक्षय कुमार के साथ आर बालकी की अगली फिल्म में भी दिखेंगी.

Next Article

Exit mobile version