करण जौहर के नक्‍शेकदम पर गुरमीत-देबीना, दो बच्चियों को लिया गोद

हाल ही में फिल्‍ममेकर करण जौहर सेरोगेसी के जरिये दो जुड़वा बच्‍चों के पिता बन गये हैं. अब उन्‍हें के नक्‍शेकदम पर चलते हुए टीवी के चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने दो बच्चियों पूजा और लता को गोद लिया है. मुंबई मिरर के खबर के अनुसार इस टीवी कपल ने गुरमीत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2017 12:29 PM

हाल ही में फिल्‍ममेकर करण जौहर सेरोगेसी के जरिये दो जुड़वा बच्‍चों के पिता बन गये हैं. अब उन्‍हें के नक्‍शेकदम पर चलते हुए टीवी के चर्चित कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने दो बच्चियों पूजा और लता को गोद लिया है.

मुंबई मिरर के खबर के अनुसार इस टीवी कपल ने गुरमीत के होमटाउन जारमनगर (बिहार) से दो बच्चियों को गोद लिया है. गुरमीत और देबीना दोनों बच्चियों से साल 2014 में मिले थे, जब दोनों जारमपुर में फैमिली वेडिंग में शामिल होने हुए थे.

कहा जा रहा है कि पूजा और लता को फिलहाल मुंबई नहीं लाया गया है क्‍योंकि यहां की लाइफस्‍टाइल दोनों बच्चियों के लिए थोड़ी अजनबी है. गुरमीत अपने इस फैसले से बेहद खुश हैं. उन्‍होंने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा,’ सभी कागजी कार्रवाई की जा रही है.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ हमें होली के बाद आखिरी साइन के लिए जारमपुर जाना होगा. मेरे माता-पिता के अलावा कई लोग मुझसे पूछ रहे थे कि मैं बच्‍चे को लेकर कब प्‍लान कर रहा हूं. लेकिन अब यह ऑफिशियल है कि मैं दो बेटियों को घर लेकर आ रहा हूं. यह हमारे लिए सबसे खास और खुशी का मौका है.’

गुरमीत ने अखबार को बताया,’ एक साल के आकादमिक पूरा कराने के बाद दोनों मुंबई के अंधेरी वाले घर में साल 2018 से रहने लगेंगी. मेरे भाई और उनका फैमिली पटना में रहती है. वे लोग तब तक दोनों बच्चियों का ख्‍याल रखेंगी. मैं और देबीना दोनों ही बीच-बीच में उनसे मिलने जाते रहेंगे.’

Next Article

Exit mobile version