मुंबई: फिल्म निर्माता करण जौहर सरोगेसी की मदद से जुडवां बच्चों के सिंगल फादर बन गए हैं. फिल्मकार के पिता बनने पर उनके दोस्तों एवं फिल्म जगत के सहकर्मियों ने खुशी जतायी. जौहर को एक बेटे और एक बेटी का पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है.
करण जौहर ने कहा कि वह पिता बनकर स्वयं को ‘बहुत सौभाग्यशाली’ महसूस कर रहे हैं. 44 वर्षीय जौहर ने अपनी बेटी का नाम रुही रखा है. उन्होंने बेटे का नाम अपने दिवंगत पिता यश जौहर के नाम पर यश रखा है.
शाहरुख ने कहा, ‘हम कामना करते है कि वह खुश रहे. यह काफी निजी मामला है. इसलिए ऐसा मत सोचिये कि इसके बारे में जवाब ना देकर मैं चालाक बन रहा हूं. मेरे जीवन में भी यह पल आया था इसलिए मैं जानता हूं कि यह कितना निजी मामला है. इसका सम्मान करिये और इसे छोड दीजिये. हम बाद में मिलकर खुशी का जश्न मनाएंगे.’
आलिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं अब कह सकती हूं कि मेरा एक छोटा भाई और छोटी बहन है. मैं बहुत बहुत खुश हूं. मेरे पास देने के लिए इतना प्यार है, खुशी से झूम उठी हूं.’
प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘करण जौहर को बधाई, आपके लिए बहुत खुश हूं. ईश्वर यश और रुही को हमेशा अच्छा स्वास्थ्य दे. उन्हें मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार.’
फराह ने लिखा, ‘खुश हूं कि तुमने मेरी सलाह को गंभीरता से लिया. करण जौहर यह तुम्हारे साथ हुई सबसे अच्छी चीज है. और वे तुम्हारे साथ घूमने फिरने वाले सबसे छोटे लोग होंगे इसलिए सब अच्छा है.’
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘बहुत खुश हूं कि आपने यह फैसला लिया. अब घर भरा पूरा हो गया. आप एक शानदार पिता साबित होंगे. आपके नये बडे परिवार को अपनी तरफ से प्यार देता हूं.’
खबर से उत्साहित अभिनेता वरुण धवन ने कहा, ‘करण मैं जिन लोगों को जानता हूं, उनमें आप सबसे अच्छे इंसान हैं और मुझे यकीन है कि आप सबसे अच्छे पिता साबित होंगे. नन्हे मुन्नों से मिलने को बेसब्र हूं.’
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ट्वीट किया,‘इसके बारे में सुबह जब पढा तो चेहरे पर बडी सी मुस्कुराहट आ गयी. करण जौहर को बहुत सारा प्यार और बहुत बहुत बधाइयां.’
अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘करण जौहर को बधाई. कई सालों में मिली यह सबसे अच्छी खबर है. आप शानदार पिता साबित होंगे. नन्हें मुन्नों को बहुत सारा प्यार. ईर्श्वर की कृपा बनी रहे.’
इनके अलावा आयुष्मान खुराना, सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा, फिल्मकार हंसल मेहता, निर्देशक सुजॉय घोष ने भी जौहर को बधाई दी.’
जौहर ने कहा, ‘भगवान की कृपा से मेरे पास ऐसी मां है जो मेरी बहुत परवाह करती हैं और मेरा साथ देती हैं. वह अपने पोते पोती के पालन पोषण में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा मित्र, जो कि मेरा परिवार हैं, वे भी बच्चों को पालने में मदद करेंगे.’ फिल्मकार ने उन्हें पिता बनने का सुख देने के लिए इन बच्चों को जन्म देने वाली मां का भी धन्यवाद दिया.
इससे पहले जौहर ने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल ब्वाय’ में सरोगेट बच्चे का पिता बनने या बच्चा गोद लेने की इच्छा व्यक्त की थी. अभिनेता तुषार कपूर भी पिछले साल सरोगेसी और आईवीएफ के जरिए एक लडके के पिता बने थे.