ब्रिटेन के आयोजक ने बिपाशा बसु पर लगाया यह इल्‍जाम, अभिनेत्री ने दी सफाई

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु पर ब्रिटेन के एक फैशन शो के आयोजकों ने गैर पेशेवर होने का आरोप लगाया है. हालांकि अभिनेत्री ने इन आरोपों से इंकार किया है.बिपाशा फिलहाल अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ लंदन में रह रही हैं. उन्हें फैशन शो में शो स्टॉपर के तौर पर चलना था लेकिन उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 2:49 PM

मुंबई: अभिनेत्री बिपाशा बसु पर ब्रिटेन के एक फैशन शो के आयोजकों ने गैर पेशेवर होने का आरोप लगाया है. हालांकि अभिनेत्री ने इन आरोपों से इंकार किया है.बिपाशा फिलहाल अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ लंदन में रह रही हैं.

उन्हें फैशन शो में शो स्टॉपर के तौर पर चलना था लेकिन उन्होंने कथित तौर अपना काम नहीं किया. शो से जुडी रोनिता शर्मा रेखी के फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ‘अभिनेत्री अपने पति के साथ लंदन से बाहर जाना चाहती थीं और वहां रुकने के तय कार्यक्रम को तीन रातों से बढाकर पांच करना चाहती थीं.’

रोनिता ने फेसबुक पोस्ट में बिना बिपाशा का नाम लिए हुए आगे दावा किया कि अभिनेत्री चाहती थीं कि आयोजक उनके रुकने का पूरा खर्चा दे अन्यथा वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी. रोनिता का दावा है कि अभिनेत्री इस शो में हिस्सा लेने के नहीं आईं.

ट्विटर पर अभिनेत्री ने रोनिता के दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘यह ठग औरत काम के बारे में मेरे नियमों के बारे में बकवास कर रही है.’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लिखा है, ‘नकारात्मक लोगों को जितना कम जवाब दोगे, आपके जीवन में उतनी ही शांति रहेगी.’

Next Article

Exit mobile version