संयुक्त राष्ट्र : अतंररराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय भरतनाट्यम के लयबद्ध संगीत से गूंज उठा जब प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना ऐश्वर्या आर धनुष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. अपने नृत्य से उन्होंने नारीत्व का जश्न मनाते हुए लैंगिक समानता का संदेश दिया.
ऐश्वर्या भारत में यूएन वीमेंस एडवोकेट फॉर जेंडर इक्वेलिटी एंड वीमेंस एंपावरमेंट इन इंडिया हैं. उन्होंने कल शाम संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित विशेष महिला दिवस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. फिल्मकार और नृत्यांगना ने नृत्य के भगवान ‘नटराज’ या भगवान शिव की उपासना ‘भो शंभू’ के साथ अपनी प्रस्तुति की भव्य शुरआत की और इसके बाद अपने शानदार नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.