बोले सलमान- ‘सुल्तान” के बाद वजन घटाने में छूट गये पसीने

मुंबई : फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान की भूमिका निभाने के लिए वजन बढाने वाले अभिनेता सलमान खान को वजन घटाने में काफी मुश्किल हुई. वजन घटना उनके लिए तकलीफदेह रहा. आपको बता दें कि फिल्म में सलमान ने पहलवान सुल्तान का किरदार निभाया था. इसमें वह हरियाणा के युवा पहलवान से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 1:48 PM

मुंबई : फिल्म ‘सुल्तान’ में एक पहलवान की भूमिका निभाने के लिए वजन बढाने वाले अभिनेता सलमान खान को वजन घटाने में काफी मुश्किल हुई. वजन घटना उनके लिए तकलीफदेह रहा.

आपको बता दें कि फिल्म में सलमान ने पहलवान सुल्तान का किरदार निभाया था. इसमें वह हरियाणा के युवा पहलवान से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति के रुप में दिखे थे और इसके लिए उन्होंने कई किलोग्राम वजन बढाया था.

सलमान ने बीती रात यहां संवाददाताओं से कहा, कि वजन बढाना और फिर घटाना बेहद कष्टकारी है. मैं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ और नृत्य पर आधारित एक फिल्म (रेमो डिसूजा की फिल्म) के लिए तैयारी कर रहा हूं. ‘सुल्तान’ में मेरा वजन 96 किलो था. मैंने 18-20 किलो वजन घटाया.

51 वर्षीय अभिनेता ने शनिवार रात जी सिने अवार्ड्स कार्यक्रम में ये बातें कही. गौरतलब है कि सलमान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इस साल जून में प्रदर्शित होगी.

Next Article

Exit mobile version