देखिये फ़िल्म की पहली झलक : माथे से टपकता खून, आंखों में अंगारे लिए बाहुबली…

मुंबई : बाहुबली, बाहुबली हर तरफ जैसे बस यही एक शोर गूंज रहा है और सभी को यह जानने की बेताबी है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? तो अब इंतज़ार खत्म होने को है, इसका जवाब आपको बहुत जल्द मिलने जा रहा है. फ़िल्म अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है लेकिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2017 9:08 AM

मुंबई : बाहुबली, बाहुबली हर तरफ जैसे बस यही एक शोर गूंज रहा है और सभी को यह जानने की बेताबी है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? तो अब इंतज़ार खत्म होने को है, इसका जवाब आपको बहुत जल्द मिलने जा रहा है.

फ़िल्म अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है लेकिन, उससे पहले होली के मौके पर सोमवार को बाहुबली 2 के ट्रेलर का एक टीजर रिलीज किया गया है जिसमें माथे से टपकता खून और आंखों में अंगारे लिए बाहुबली नजर आ रहा है….

यह टीजर 12 सेकण्ड का है जिसे महज 24 घंटे में 13 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.. देखिये फिल्म की पहली झलक-

Next Article

Exit mobile version