52 के हुए आमिर खान, बोले, राजनीति मेरे लिये नहीं
मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने आज अपने 52वें जन्मदिन पर कहा कि वह राजनीति में कभी नहीं आएंगे लेकिन जरुरी मुद्दों पर अपनी राय हमेशा रखते रहेंगे. ‘दंगल’ के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी भी लापरवाही से अपनी राय नहीं दी और आगे भी वह अपने दिल की बात सचेत तरीके से व्यक्त […]
मुंबई : सुपरस्टार आमिर खान ने आज अपने 52वें जन्मदिन पर कहा कि वह राजनीति में कभी नहीं आएंगे लेकिन जरुरी मुद्दों पर अपनी राय हमेशा रखते रहेंगे. ‘दंगल’ के अभिनेता ने कहा कि उन्होंने कभी भी लापरवाही से अपनी राय नहीं दी और आगे भी वह अपने दिल की बात सचेत तरीके से व्यक्त करते रहेंगे.
आमिर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं हमेशा सचेत रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी लापरवाही से किसी मुद्दें पर अपनी राय रखी है. मैं हमेशा सावधान रहा हूं और उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही रहूंगा लेकिन साथ ही अपने दिल की बात कहना भी जारी रखूंगा. ‘ अभिनेता अपने जन्मदिन पर आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
आमिर ने कहा कि वह कभी राजनीति में शामिल नहीं होंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि एक अदाकार के तौर पर वह अधिक योगदान दे सकते हैं. राजनीति में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, राजनीति मेरे लिये नहीं है. मुझे लगता है कि रचनात्मक क्षेत्र जिसमे मैं हूं .. उसमें रहते हुये में और अधिक योगदान दे सकता हूं. ‘ आमिर ने कहा, ‘‘ एक कलाकार, एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर.. मैं समाज में, देश में अधिक योगदान दे सकता हूं. मैं जहां हूं इसे वहीं से करना चाहूंगा, मैं इसमें कोई बदलाव नहीं चाहता. ‘