VIDEO : कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा? यहां देखें बाहुबली : द कंक्‍लूजन का ट्रेलर

मुंबई : लोगों के जेहन में आज भी एक सवाल उमड़ रहा है कि आखिर कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा. इस सवाल के जवाब के लिए ही लोग लंबे समय से फिल्म ‘बाहुबली : द कंक्‍लूजन’ का इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म का इंतजार तो समाप्‍त नहीं हुआ है, हां फिल्‍म का पहला ट्रेलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 9:56 AM

मुंबई : लोगों के जेहन में आज भी एक सवाल उमड़ रहा है कि आखिर कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा. इस सवाल के जवाब के लिए ही लोग लंबे समय से फिल्म ‘बाहुबली : द कंक्‍लूजन’ का इंतजार कर रहे हैं. फिल्‍म का इंतजार तो समाप्‍त नहीं हुआ है, हां फिल्‍म का पहला ट्रेलर जरुर जारी हो गया है.

इस ट्रेलर का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार इसलिए हो रहा है कि साल 2015 से लोग सिर्फ इसी सवाल के जवाब में हैं कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा.? ‘बाहुबली: द कंक्‍लूजन’ में आप देखेंगे कि बाहुबली ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचा और कैसे उसके वफादार कटप्पा ने उसे मौत के घाट उतार दिया.

फिल्म के निर्माता ट्रेलर से पहले ही फैंस को इसका मोशन पोस्टर्स और टीजर दिखा चुके है और अब फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने अपने फेसबुक पेज पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में फिल्म के किरदार बाहुबली को देखा जा सकता है.

फिल्म की रिलीज से पहले क्लाइमैक्स लीक ना हो पाए इसलिए डायरेक्टर राजामौली ने ‘बाहुबली : द कनक्लूजन’ के एक, दो या तीन नहीं बल्कि कुल चार क्लाइमेक्स शूट किये हैं. और अब तक ये तय नहीं हुआ कौन सा क्लाइमेक्स फिल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म की पूरी शूटिंग खत्म होने के बाद इसके बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version