”पपी” कमेंट पर हुआ विवाद, शाहिद ने किया पत्नी मीरा का बचाव, पढें पूरा मामला

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा के बचाव में आगे आते हुए कहा कि उन्होंने निजी तौर पर अपनी राय व्यक्त की थी और लोगों का आलोचना करना काफी दुखद है. गौर हो कि मीरा को हाल ही में नारीवाद और गृहिणियों पर दिये अपने बयान के लिये आलोचनाओं का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 2:27 PM

मुंबई : अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा के बचाव में आगे आते हुए कहा कि उन्होंने निजी तौर पर अपनी राय व्यक्त की थी और लोगों का आलोचना करना काफी दुखद है. गौर हो कि मीरा को हाल ही में नारीवाद और गृहिणियों पर दिये अपने बयान के लिये आलोचनाओं का सामना करना पडा था.

मीरा ने नारीवाद की नयी लहर को काफी ‘आक्रामक और विनाशकारी’ बताते हुए अपने बच्चों के आगे अपना करियर चुनने वाली महिलाओं को नीचा दिखाया था. उन्होंने कहा था कि उनका बच्चा कोई ‘पपी’ नहीं है जिसे वह घर पर छोड दे और पूरे दिन में केवल एक घंटा उसके साथ बितायें. बहरहाल शाहिद का मानना है वह मीरा की निजी राय थी, उनका बयान ‘‘ किसी व्यक्ति या किसी विशेष महिला वर्ग पर प्रत्यक्ष टिप्पणी’ नहीं थी.

अभिनेता ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वह सकारात्मक तौर पर बात कर रही थी. मैं समझ सकता हूं कि लोगों का एक मजबूत दृष्टिकोण होता है और लोगों की भावनाएं आहत होती हैं लेकिन मुझे यह भी लगता है कि आज हम जिस दौर में हैं वहां हर कोई हर चीज को लेकर आहत हो जाता है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिये.. मुझे नहीं लगता कि सबको खुश रखने की कोशिश करने का कोई मतलब है. ‘

Next Article

Exit mobile version