जानिये, आलिया के लिए कौन सी फिल्म है खास !
मुंबई : अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि कपूर एंड संस की उनके दिल में एक खास जगह है. फिल्म में आलिया ने एक मन-मौजी लडकी टिया सिंह का किरदार निभाया था. आलिया ने ट्विटर पर फिल्म के एक साल पूरे होने पर निर्देशक शकुन बत्रा को यह बेहतरीन फिल्म उन्हें देने के लिये […]
मुंबई : अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि कपूर एंड संस की उनके दिल में एक खास जगह है. फिल्म में आलिया ने एक मन-मौजी लडकी टिया सिंह का किरदार निभाया था. आलिया ने ट्विटर पर फिल्म के एक साल पूरे होने पर निर्देशक शकुन बत्रा को यह बेहतरीन फिल्म उन्हें देने के लिये शुक्रिया कहा. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, ऋषी कपूर, रजत कपूर और रतना पाठक शाह जैसे सितारे भी थे.
आलिया ने लिखा, बेहतरीन फिल्म और बेहतरीन यादें..कपूर एंड सन्स’ के लिये शकुन बत्रा और आयेशा देवित्रे का शुक्रिया. वहीं सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, कपूर एंड सन्स’ के एक साल पूरे होने पर फिल्म ट्रेंड कर रही है. शकुन बत्रा और करन जौहर और कपूर परिवार (फिल्म में) का यह यादगार अनुभव देने के लिये शुक्रिया. निर्माता करन जौहर ने शकुन की सराहना करते हुये कहा, फिल्म ..जिसपर मुझे गर्व है. शानदार काम करने के लिये शकुन बत्रा का शुक्रिया और फिल्म से जुडे सभी लोगों का आभार। ” फिल्म पिछले साल 18 मार्च को रिलीज हुयी थी.