”भूमि” की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए संजय दत्‍त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त इनदिनों चंबल में अपनी आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे हैं. खबरों के अनुसार एक सीन की शूटिंग करने के दौरान वे चोटिल हो गये हैं. संजय दत्‍त को डॉक्‍टरों ने आराम करने की सलाह दी है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एक एक्‍शन सीन को फिल्‍माने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 3:34 PM

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त इनदिनों चंबल में अपनी आगामी फिल्‍म ‘भूमि’ की शूटिंग कर रहे हैं. खबरों के अनुसार एक सीन की शूटिंग करने के दौरान वे चोटिल हो गये हैं. संजय दत्‍त को डॉक्‍टरों ने आराम करने की सलाह दी है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा एक एक्‍शन सीन को फिल्‍माने के दौरान हुआ. दरअसल उस सीन के दौरान गुंडों को संजय दत्‍त पर अटैक करना था उस दौरान उन्‍हें चोट लग गई. सूत्रों के मुताबिक संजय दत्‍त को पसलियों में चोट लग गई है.

चोट लगने के बाद भी संजय दत्‍त ने पेनकिलर खाने के बाद शूटिंग जारी रखी, मगर उनका दर्द बढ़ता ही जा रहा था. जब दर्द कम नहीं हुआ तो उन्‍होंने अस्‍पताल जाकर एक्‍स-रे करवाया. जिसके के बाद डॉक्‍टर ने बताया कि उन्हें हेयरलाइन फ्रेक्‍चर हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्‍टर ने संजय दत्‍त को आराम करने की सलाह दी है. उम्‍मीद जताई जा रही है कि वे इस महीने के अंत तक फिल्‍म की शूटिंग शुरू करेंगे. संजय दत्‍त को इससे पहले भी ‘भूमि’ की शूटिंग के दौरान चोट लग चुकी है. कुछ दिनों पहले ही ऐसी खबरें थी कि एक खंभे से टकराने की वजह से उनके सिर में चोट लग गई थी.

बता दें कि फिल्‍म को उमंग कुमार डायरेक्‍ट कर रहे हैं और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्‍म में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी हैं जो संजय दत्‍त की बेटी के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्‍म 4 अगस्‍त को रिलीज हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version