”किंग खान” शाहरुख ने अभिनेताओं को ऐसे किरदार निभाने की दी सलाह

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अभिनेताओं को चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करनी चाहिए और किरदार को जीवंत करने में उन्हें अपना बेहतरीन देना चाहिए. शाहरुख ने कहा अभिनेता अधिकतर उन भूमिकाओं का चयन करते हैं जिन्हें करने में उन्हें आसानी होती है. शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘अभिनेताओं को भूमिकाओं में संभावना तलाशनी चाहिए. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:48 AM

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अभिनेताओं को चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करनी चाहिए और किरदार को जीवंत करने में उन्हें अपना बेहतरीन देना चाहिए. शाहरुख ने कहा अभिनेता अधिकतर उन भूमिकाओं का चयन करते हैं जिन्हें करने में उन्हें आसानी होती है.

शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘अभिनेताओं को भूमिकाओं में संभावना तलाशनी चाहिए. एक अभिनेता को चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करनी चाहिए और ऐसा करने में असफल हो जाए इसके बावजूद उन्हें अपना बेहतर देने का प्रयास करना चाहिए.’

शाहरुख खान आखिरी बार राहुल ढोलकिया की ‘रईस’ फिल्म में नजर आए थे जिसमें उन्होंने गुजरात के एक शराब कारोबारी की भूमिका अदा की थी. फिल्‍म में उनके अभिनय की तारीफ हुई थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा कारोबार किया था.

शाहरुख इनदिनों इम्तियाज अली की अनाम फिल्म और निर्देशक आनंद एल राय की एक फिल्म में काम कर रहे हैं जिसमें वह एक बौने के किरदार में हैं. इम्तियाज अली की फिल्‍म में शाहरुख के साथ अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में होगी.

Next Article

Exit mobile version