अपनी आने वाली फिल्म में ‘सिंगल मदर” का किरदार निभायेंगी लारा दत्‍ता

मुंबई: अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति अपनी आने वाली फिल्म में एक ऐसी एनआरआई महिला की भूमिका में नजर आएंगी जो विचित्र परिस्थितियों के चलते अपने बच्चे की अकेले परवरिश करती है. फिल्म में एक बार फिर लारा दत्ता और विनय पाठक की जोडी नजर आएगी. फिल्म का निर्माण ‘लारा भीगी बसंत एंटरटेंमेंट’ द्वारा किया जाएगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 3:26 PM

मुंबई: अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति अपनी आने वाली फिल्म में एक ऐसी एनआरआई महिला की भूमिका में नजर आएंगी जो विचित्र परिस्थितियों के चलते अपने बच्चे की अकेले परवरिश करती है. फिल्म में एक बार फिर लारा दत्ता और विनय पाठक की जोडी नजर आएगी.

फिल्म का निर्माण ‘लारा भीगी बसंत एंटरटेंमेंट’ द्वारा किया जाएगा, जिसने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘चलो दिल्ली’ का निर्माण भी किया था. फिल्म का निर्देशन सुशील राजपाल करेंगे जिन्हें बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘अंतरद्वंद्व’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.

फिल्म की कहानी एक भावुक एनआरआई मां के अनोखे सफर पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होगी. लारा आखिरी बार फिल्‍म ‘अजहर’ में नजर आई थी जिसमें उन्‍होंने एक वकील का किरदार निभाया था.

लारा (38) ने कहा, ‘ हम एक ऐसी कहानी की ही तलाश थी जो ‘चलो दिल्ली’ की तरह हास्यपूर्ण होने के साथ ही भावनाओं से सजी हो और फिर आखिरकार सुशील हमारे पास यह कहानी लेकर आए.’

Next Article

Exit mobile version