बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है. वे बेबाकी भरे अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता पाई है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी अभिनेत्री ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कडी मेहनत की है. कंगना इस मुकाम पर है कि हर बड़ा फिल्मकार उनके साथ काम करना चाहता है लेकिन कंगना फिल्मों का चयन बड़ी ही सावधानी से करती हैं. कंगना अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. आदित्य पंचोली, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन से जुड़े विवाद हों या फिर रितिक रोशन या करण जौहर से जुड़ा विवाद, कंगना हमेशा खुलकर सामने आईं और अपनी बातें रखी. जानें कंगना के 5 बड़े बयान:
– कंगना इंडस्ट्री के तीनों खान- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लेकर दिये बयान को लेकर चर्चा में आ गई थी. कंगना ने कहा था,’ मुझे खान के साथ काम करने के लिए कई प्रस्ताव आ रहे हैं लेकिन मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे उनसे ज्यादा तो नहीं लेकिन उनके बराबर का काम चाहिए.’ कंगना के इस बयान के बाद खान स्टार्स के फैंस ने कंगना को आड़े हाथों लिया था.
– हाल ही में चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना ने करण जौहर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा अगर वे कभी अपनी आत्मकथा लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजेवाद पर होगा. इसके बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कंगना को फिल्म के इस माहौल से इतनी ही परेशानी है तो वह इंडस्ट्री छोड़ क्यों नहीं देतीं.’ करण के इस बयान के बाद कंगना की इसपर टिप्पणी आई कि बॉलीवुड करण के पिता द्वारा उन्हें दिया गया कोई स्टूडियो नहीं है जिसे वह अपने हिसाब से चला सकें.
– कंगना का नाम अभिनेता रितिक रोशन के साथ भी जुड़ा. हाल ही में रितिक के पिता राकेश रोशन ने अपने एक बयान में कंगना के ओर इशारा करते हुए कहा था कि अगर रितिक सच्चाई के साथ सामने आना चाहें तो हर कोई चकित रह जाएगा. वहीं कंगना ने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि विवादों से बचने के लिए उन्हें (रितिक) अपने पिता की जरुरत क्यों पडती है. उन्होंने कहा, ‘पुरुष खुद के लिए खडे क्यों नहीं हो सकते. वह (रितिक) 43 वर्ष के हैं. मुझे यह समझ में नहीं आता कि उनके पिता को उनका बचाव करने के लिए आना पडता है.’
– रितिक संग हुए इस पूरे विवाद के दौरान फिल्म जगत के कई लोगों ने कंगना को कुछ भी सार्वजनिक करने से बचने की सलाह दी थी. बंद दरवाजे के पीछे मामला निपटाने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘मुझे कई बडे लोगों के घर बुलाया गया. मुझे कहा गया कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा. कंगना रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धमकाने से कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें इन सबसे अब डर नहीं लगता. कंगना ने यह भी कहा था कि,’ मेरा समय मुश्किल भरा था लेकिन मैं उससे भयभीत नहीं हुई क्योंकि मुझे पता है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया.’
– कंगना का कहना है कि आज भी वह अपने बीते दिनों की भूला नहीं पाई है जब उनके साथ किसी संघर्षशील कलाकार के तौर पर बर्ताव किया जाता था. कंगना कह चुकी हैं कि,’ जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की तो लोग मुझसे बात ही नहीं करना चाहते थे. मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं थी, इसलिए कई बार मेरा मजाक उड़ाया गया.’ कंगना ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब मैं फिल्म नगरी में अपना मुकाम हासिल करने के लिए जूझ रही थी तब मेरे साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता था.