सितारों के बच्चों पर उम्मीदों का निरंतर दबाव होता है: माधुरी

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने का कहना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों के लिये फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से जगह बन जाने की आम धारणा के विपरीत उन पर लगातार उम्मीदों का दबाव होता है जिससे चीजें उनके लिये और मुश्किल हो जाती हैं. माधुरी का मानना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 9:00 AM

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने का कहना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों के लिये फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से जगह बन जाने की आम धारणा के विपरीत उन पर लगातार उम्मीदों का दबाव होता है जिससे चीजें उनके लिये और मुश्किल हो जाती हैं. माधुरी का मानना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों को लेकर लोगों का रुख ज्यादा कड़ा रहता है.

उन्होंने कहा, ‘सितारों के बच्चों के लिये यह सख्त होता है क्योंकि वो लगातार निगरानी में होते हैं और बाहरियों के मुकाबले लोग उनकी समीक्षा ज्यादा सख्त तरीके से करते हैं. आप किसी बाहरी के लिये थोडा नरम रवैया रख सकते हैं लेकिन किसी सितारे के बच्चे के लिये यह थोडा सख्त ही होगा.’

अभिनेत्री ने हालांकि कहा कि किसी बाहरी के लिये भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें नहीं पता होता कि फिल्म इंडस्ट्री में चीजें कैसे चलती हैं. माधुरी दीक्षित फिलहाल फिल्‍मों से दूर हैं. वे आखिरी बार साल 2014 में फिल्‍म ‘डेढ़ इश्किया’ में नजर आई थी. फिल्‍म में उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी.

बता दें कि माधुरी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रि‍यों में शुमार की जाती है. वे अपने डांस को लेकर भी इंडस्‍ट्री में मशहूर हैं. 4 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्‍कार जीत चुकी अभिनेत्री कई रियेलिटी शो को जज करती भी नजर आई हैं.

Next Article

Exit mobile version