12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्‍सऑफिस पर ”फिल्‍लौरी” और ”अनारकली…” की टक्‍कर, जानें दोनों फिल्‍मों की खासियत ?

बॉलीवुड में आज दो खास फिल्‍में अनुष्‍का शर्मा की ‘फिल्‍लौरी’ और स्‍वरा भास्‍कर ‘अनारकली ऑफ आरा’ रिलीज हो रही है. खास इसलिए भी क्‍योंकि दोनों की फिल्‍मों की कमान फीमेल लीड संभाल रही हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों ही अभिनेत्रि‍यां फिल्‍म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्‍म के ट्रेलर आने के बाद दोनों […]

बॉलीवुड में आज दो खास फिल्‍में अनुष्‍का शर्मा की ‘फिल्‍लौरी’ और स्‍वरा भास्‍कर ‘अनारकली ऑफ आरा’ रिलीज हो रही है. खास इसलिए भी क्‍योंकि दोनों की फिल्‍मों की कमान फीमेल लीड संभाल रही हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों ही अभिनेत्रि‍यां फिल्‍म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. फिल्‍म के ट्रेलर आने के बाद दोनों ही एक्‍ट्रेसेस की खूब तारीफ हो रही है. दोनों फिल्‍में दो अलग-अलग प्रदेशों की कहानी कह रही है और अपने अंदर एक गहरा विषय समेटे हुए है. ऐसे में दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर एकदूसरे को जबरदस्‍त टक्‍कर देती नजर आयेंगी. जानें दोनों फिल्‍मों में क्‍या है खास ?

रोमांटिक फिल्‍म है ‘फिल्‍लौरी’

अनुष्‍का शर्मा की यह फिल्‍म शुरुआत से ही चर्चा में हैं क्‍योंकि अनुष्‍का ने फिल्‍म में एक भूत का किरदार निभाया है. उनके पंजाबी लुक को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. रोमांटिक-कॉमेडी पर आधारित इस फिल्‍म में पंजाब की एक प्रेमकहानी को दर्शाया गया है. जिसमें शशि नामक एक लड़की कोई इच्‍छा अधूरी रह जाती है और वह उसे पूरा करने के लिए भूत बनकर वापस आती है. अनुष्‍का ने ही शशि का किरदार निभाया है. फिल्‍म के कई गाने से भी दर्शकों के बीच पॉपलुर हो चुके हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का, दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन कौर लीड रोल में हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का और दिलजीत दोसांझ की कैमेस्‍ट्री भी शानदार लग रही है. फिल्म का निर्देशन अंशाई लाल ने किया है, जबकि इसकी निर्माण अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्नेश की क्लीन स्टेट फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है.

गंभीर विषय को दर्शाती ‘अनारकली ऑफ आरा’

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ अपने अंदर एक गंभीर विषय को समेटे हुए है. फिल्‍म की कहानी बिहार की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है. ‘अनारकली ऑफ आरा’ उन महिलाओं की कहानी है जो दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्रों में नाच-गाकर अपना गुजर-बसर करती हैं. भीड़ के बीच नाच गाकर जीवनयापन करनेवाली इन महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैं, लेकिन इनमें से चंद महिलाएं इन ज्यादतियों के खिलाफ आवाज भी बुलंद करती हैं जिसकी कहानी इस फिल्‍म में दिखायी गयी है. अविनाश दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में स्‍वरा भास्‍कर ने अनारकली की भूमिका निभाई है. पोस्टर में बहुरंगी लंहगे, जड़ाउ गहनों के साथ झिलमिलाती स्वरा ने एक लंबी चोटी बना रखी थी. इसमें वह एकदम स्टार प्रस्तोता दिख रही हैं. जो लोग पर्दे पर गंभीर विषय को ढूंढने आते है उनके लिए यह फिल्‍म बेस्‍ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें