जानें, अक्षय कुमार का नया फिटनेस फंडा, वीडियो
मुंबई: फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अब एक नये तरीके से वर्कआउट कर रहे हैं. अब वह छोटे-छोटे कुत्तों (पग) के साथ ‘बॉक्सिंग’ करते नजर आ रहे हैं. 49 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसमें वह चार कुत्तों के साथ ‘बॉक्सिंग’ करते नजर आ […]
मुंबई: फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार अब एक नये तरीके से वर्कआउट कर रहे हैं. अब वह छोटे-छोटे कुत्तों (पग) के साथ ‘बॉक्सिंग’ करते नजर आ रहे हैं. 49 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया है जिसमें वह चार कुत्तों के साथ ‘बॉक्सिंग’ करते नजर आ रहे हैं. फिटनेस के मामले में अक्षय लंबे समय से युवाओं के लिए आदर्श रहे हैं.
अभिनेता ने हमेशा कहा कि वह अनुशासित जीवनशैली का पालन करते हैं और जब व्यायाम करने की बात आती है तो वह सरल तरीका अपनाते हैं. कामकाज के मोर्चे पर अक्षय की अगली फिल्म भूमि पेढनेकर के साथ ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ आने वाली है. इस समय वह ‘पैड मैन’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आने वाली हैं.
Today's workout : boxing with these cute little goons 😜 #PugLifeThugLife pic.twitter.com/Fs0KLVxOmi
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 23, 2017