20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीना संग अपने रिश्‍ते को लेकर शाहिद ने कहा,” यह दुनिया का रहस्य है…”

नयी दिल्ली: शाहिद कपूर की शादी हो चुकी है और वह एक बच्ची के पिता भी बन चुके हैं. लेकिन अभी भी उनके और करीना कपूर के साथ पूर्व के संबंधों को लेकर लोगों में कौतुहल बरकरार है. शाहिद हालांकि नहीं मानते कि इसमें कुछ नया जोड़ा जाना है क्योंकि उनका अतीत विश्व का एक […]

नयी दिल्ली: शाहिद कपूर की शादी हो चुकी है और वह एक बच्ची के पिता भी बन चुके हैं. लेकिन अभी भी उनके और करीना कपूर के साथ पूर्व के संबंधों को लेकर लोगों में कौतुहल बरकरार है. शाहिद हालांकि नहीं मानते कि इसमें कुछ नया जोड़ा जाना है क्योंकि उनका अतीत विश्व का एक रहस्य है. दरअसल एक समय था जब शाहिद और करीना के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे. लेकिन अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं और दोनों माता-पिता भी बन गये हैं. लेकिने अब भी कई बार शाहिद और करीना से एकदूसरे को लेकर सवाल पूछे जाते हैं जिसे वे टाल जाते थे.

एक कार्यक्रम में संवाद सत्र के दौरान अभिनेता से अतीत के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मेरा गुप्त अतीत रहा है? आप मेरे अतीत के राज के बारे में कैसे जानते हैं? क्या आप मेरी जासूसी करते थे? मैं किसी रहस्य को स्वीकार नहीं कर सकता.’

प्रशंसकों में किसी ने जब कहा करीना, तो शाहिद ने तुरंत कहा, ‘यह कैसे राज है मैडम. यह दुनिया का रहस्य है. आपके पास कोई और सवाल है या बस नाम लेना है.’ जब कोई सवाल नहीं पूछा गया तो उन्होंने मजाक किया, ‘वह सवाल नहीं पूछना चाहतीं. वह नाम लेकर ही खुश हैं.’

करीना और शाहिद 2004 से 2007 तक डेट करते रहे हैं. शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ शादी की है और पिछले साल वह एक बच्ची मीशा के पापा बने. उन्होंने कहा, ‘मीशा हमारा एक साथ का पहला प्रोजेक्ट है. इसके जरिए हम करीब आए और साथ आने और वक्त गुजारने का अर्थ पता चला.’

शाहिद इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्‍म में उनका किरदार बेहद दमदार बताया जा रहा है. संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्‍ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें