Loading election data...

अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

मुंबई: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अभिनेता अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. खेर को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2004 में पद्म श्री और वर्ष 2016 में पद्म भूषण से नवाजा गया था. अभिनेता ने मुख्य रुप से हिंदी फिल्मों में काम किया है लेकिन साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 2:51 PM

मुंबई: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अभिनेता अनुपम खेर को कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. खेर को सिनेमा और कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2004 में पद्म श्री और वर्ष 2016 में पद्म भूषण से नवाजा गया था. अभिनेता ने मुख्य रुप से हिंदी फिल्मों में काम किया है लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ प्रशंसित अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.

62 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुये लिखा, ‘इस खबर को साझा करते हुये बहुत खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि माननीय उपराष्ट्रपति आज मुझे कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. जय हो.’

खेर ने हिन्दी फिल्म जगत में किसी भी गॉड फादर या पारिवारिक पृष्ठभूमि के बिना कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म वर्ष 1984 में आयी थी और उसका नाम था- ‘सारांश’. उन्होंने बताया कि वह आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें जीवन में कई उतार-चढाव से होकर गुजरना पडा.

Next Article

Exit mobile version