सोशल मीडिया पर छाया है सुष्मिता सेन और उनकी बेटी अलिसाह का ये डांस वीडियो, देखें…

पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों का खूब ख्‍याल रखती हैं और उन्‍हें पूरा समय देती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वे अपनी छोटी बेटी अलिसाह संग डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों एड शीरन के ‘शेप ऑफ यू’ गाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 11:53 AM

पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों का खूब ख्‍याल रखती हैं और उन्‍हें पूरा समय देती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वे अपनी छोटी बेटी अलिसाह संग डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों एड शीरन के ‘शेप ऑफ यू’ गाने पर क्‍यूट डांस करते नजर आ रहे हैं. सुष्मिता कई बार अपनी बेटियों संग खूबसूरत मूमेंट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

दरअसल यह वीडियो असल में सुष्मिता के बीचसाइड वेकेशन वीडियोज का एक मोंटाज है जिसमें उनकी बड़ी बेटी रेनी भी नजर आ रही है. रेनी और सुष्मिता भी खूबसूरत पल बिताती नजर आ रही हैं. डांस का वीडियो शेयर करते सुष्मिता ने लिखा है,’ अगर आपको बैठकर समय बिताने और डांस करने के बीच एक ऑप्‍शन चुनना हो तो उम्‍मीद करती हूं आप डांस ही चुनेंगे.’

बता दें कि रेनी और अलीसाह सुष्मिता की गोद ली हुई बेटियां हैं. सुष्मिता और उनकी दोनों बेटियों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रेनी और अलीसाह सुष्मिता सेन की गोद ली हुई बेटियां हैं और सुष्मिता की जिंदगी इन दोनों के इर्द गिर्द ही घूमती है. सुष्मिता अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में उनकी तस्वीरें और उनसे जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.


साल 2014 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम करनेवाली सुष्मिता इस साल इस प्रतियोगिता में बतौर जज शामिल हुई थी. सुष्मिता ने साल 1997 की फिल्‍म ‘दस्‍तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी चर्चित फिल्‍मों में ‘आंखे’, ‘मैं हूं ना’, ‘बेवफा’, ‘मैंने प्‍यार क्‍यों किया’ और ‘चिंगारी’ के नाम शामिल है. सुष्मिता को फिल्‍म ‘बीवी नंबर वन’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवार्ड मिला था.

सुष्मिता आज फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन समाज सेविका के रुप में वो लोगों की प्रिय बनी हुई है. सुष्मिता लोगों के लिए जीने में विश्‍वास रखती है. सुष्मिता का कहना है कि वे हमेशा सबकी मदद करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version