profilePicture

VIDEO: प्रत्‍युषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्‍म, ”राहुल” से लड़ती दिखीं एक्‍ट्रेस

चर्चित टीवी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री प्रत्‍युषा बनर्जी की पिछले साल 1 अप्रैल को मौत हो गई थी. अब प्रत्‍युषा की पुण्‍यतिथि पर उनकी बेस्‍ट फ्रेंड काम्‍या पंजाबी प्रत्‍युषा पर बनीं आखिरी शॉर्ट फिल्‍म रिलीज करना चाहती है, जिसमें प्रत्‍युषा ही मुख्‍य भूमिका निभाई है और वो राहुल नामक किरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 2:14 PM
an image

चर्चित टीवी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री प्रत्‍युषा बनर्जी की पिछले साल 1 अप्रैल को मौत हो गई थी. अब प्रत्‍युषा की पुण्‍यतिथि पर उनकी बेस्‍ट फ्रेंड काम्‍या पंजाबी प्रत्‍युषा पर बनीं आखिरी शॉर्ट फिल्‍म रिलीज करना चाहती है, जिसमें प्रत्‍युषा ही मुख्‍य भूमिका निभाई है और वो राहुल नामक किरदार से लड़ती नजर आ रही है. इस शॉर्ट फिल्‍म का नाम है ‘हम कुछ न कह सके’.

प्रत्‍युषा बनर्जी की बेस्‍ट फ्रेंड और उनके साथ टीवी ‘शक्ति अस्तित्‍व की’ में काम की चुकी काम्‍या पंजाबी का कहना है कि वे इस फिल्‍म के जरिये उनकी पहली पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धाजंलि देना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट फिल्‍म प्रत्‍युषा के सुसाइड से डेढ़ महीने पहले का प्रोजेक्‍ट है.

काम्‍या पंजाबी ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि यह एक फिक्‍शन फिल्‍म है. जिसमें दिखाया गया है कि प्रत्‍युषा असल जिंदगी में जूझ रही थी. मैं इस फिल्‍म में नैरेटर की भूमिका में हूं और प्रत्‍युषा की रील और रीयल लाइफ को जोड़कर दिखाउंगी.’ काम्‍या ने यह भी बताया कि संयोग से इस शॉर्ट फिल्‍म में प्रत्‍युषा के ऑन स्‍क्रीन ब्‍वॉयफ्रेंड का नाम भी राहुल है. प्रत्‍युषा ने खुद इसका फैसला किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=Qz-GhMSqn5E

काम्‍या ने आगे बताया कि इस फिल्‍म में शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्‍स के दौरान प्रत्‍युषा ने ग्लिसरीन का यूज नहीं किया था. काम्‍या ने बताया कि इस शॉर्ट फिल्‍म का क्‍लाईमैक्‍स शूट करने से पहले प्रत्‍युषा ने आत्‍महत्‍या कर ली थी. उनकी इस फिल्‍म को देखकर तो लग रहा है कि उनकी यह करेक्‍टर रियल लाइफ करेक्‍टर से मिलता-जुलता है.

Next Article

Exit mobile version