”बाहुबली” के बाद अब ”महाभारत” बनायेंगे राजामौली, अमिताभ बच्चन निभायेंगे ये किरदार
‘बाहुबली’ के निर्देशन के बाद एस एस राजामौली अब ‘महाभारत’ की कहानी लेकर आनेवाले हैं. खबरों की मानें तो ‘बाहुबली’ की शूटिंग खत्म होने के बाद से ही राजामौली महाभारत पर आधारित काम शुरू करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि 700 करोड़ के बजट पर बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के कई […]
‘बाहुबली’ के निर्देशन के बाद एस एस राजामौली अब ‘महाभारत’ की कहानी लेकर आनेवाले हैं. खबरों की मानें तो ‘बाहुबली’ की शूटिंग खत्म होने के बाद से ही राजामौली महाभारत पर आधारित काम शुरू करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि 700 करोड़ के बजट पर बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आनेवाले हैं. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन का नाम इस फिल्म के लिए कंफर्म बताया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि वे इस फिल्म में भीष्म पितामह का किरदार निभानेवाले हैं. अमिताभ बच्चन इससे पहले साल 2012 में आई एनीमेशन फिल्म ‘महाभारत’ में भीष्म के किरदार के लिए डबिंग भी कर चुके हैं. इस फिल्म के लिए आमिर खान और रजनीकांत के नाम भी सामने आ रहे हैं. राजामौली काफी लंबे समय से इस फिल्म को बनाने की योजना बना रहे थे.
बी आर चोपड़ा के टीवी सीरीयल ‘महाभारत’ में मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह के किरदार को अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा के लिए यादगार बना दिया. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलगू, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में शूट की जायेगी. इस फिल्म का राजामौली का एक खास प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.