जानें, क्‍यों कैटरीना और अनुष्‍का संग दोबारा काम नहीं करना चाहते आमिर खान

पिछले कुछ सालों से देखा जाये तो आमिर खान एक नये फॉमूले पर काम कर रहे हैं. आमिर एक अभिनेत्री के साथ दो से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम नहीं कर रहे हैं. अब वे एक्‍ट्रेसेस को पर्दे पर दोहराते नजर नहीं आते. दरअसल आमिर की आगामी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 10:32 AM

पिछले कुछ सालों से देखा जाये तो आमिर खान एक नये फॉमूले पर काम कर रहे हैं. आमिर एक अभिनेत्री के साथ दो से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम नहीं कर रहे हैं. अब वे एक्‍ट्रेसेस को पर्दे पर दोहराते नजर नहीं आते. दरअसल आमिर की आगामी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा करना चाहती थी लेकिन आमिर एक अभिनेत्री के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते.

अगर आमिर के फैंस उन्‍हें दोबारा कैटरीना कैफ या अनुष्‍का के साथ देखना चाहते हैं तो शायद फिर ऐसा न हो. आमिर कैटरीना के साथ ‘धूम 3’, अनुष्‍का के साथ ‘पीके’ और साक्षी तंवर के साथ फिल्‍म ‘दंगल’ में काम कर चुके हैं. खबरों की मानें तो आमिर हीरोइनों को रिपीट करने में विश्‍वास नहीं रखते.

अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि आमिर का इन अभिनेत्र‍ि के साथ कोई इश्‍यू है तो ऐसा भी कुछ नहीं है. बस आमिर अपने फॉमूले पर कायम रहना चाहते हैं. पिछले कुछ सालों से आमिर एक साल में एक फिल्‍म कर रहे हैं और उनकी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर धाकड़ कमाई कर रही हैं. उनकी पिछली फिल्‍म ‘दंगल’ ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी.

फिल्‍म में दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज यह भी है कि फिल्‍म में आमिर खान के साथ महानायक अमिताभ बच्‍चन भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. खबरों की मानें तो फिल्‍म में अमिताभ पिता और आमिर उनके बेटे के किरदार में दिखेंगे. फिल्‍म के लिए हाल ही में श्रद्धा कपूर ने लुक टेस्‍ट दिया है. लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. अमिताभ और आमिर को एकसाथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्‍प होगा.

Next Article

Exit mobile version