15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के घेरे में ”बाहुबली”, कहीं खुल न जाये कटप्‍पा का राज, खुद राजामौली हैं तैनात

पिछले साल का सबसे चर्चित सवाल रहा ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा…?’ अब लोगों को जल्‍द ही इस सवाल का जवाब मिलने वाला है. यह कारण है दर्शक बड़ी बेसब्री से एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लोगों की यह बेसब्री अब फिल्‍म के निर्माताओं के लिए […]

पिछले साल का सबसे चर्चित सवाल रहा ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा…?’ अब लोगों को जल्‍द ही इस सवाल का जवाब मिलने वाला है. यह कारण है दर्शक बड़ी बेसब्री से एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लोगों की यह बेसब्री अब फिल्‍म के निर्माताओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है. ऐसे में फिल्‍म के कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए फिल्‍ममेकर्स ने कमर कस ली है.

राजामौली इस बात का खासा ध्‍यान रख रहे है कि एडिटिंग के दौरान एडिट टीम के अलावा वहां पर और कोई भी न हो. यही नहीं एडिटिंग टीम पर सीसीटीवी के जरिए खासा नजर रखी जा रही है और ऑफिस से निकलते वक्‍त एडिट टीम की अच्‍छी तरह से जांच की जा रही है. कई बार ऐसा भी हुआ जब एडिटिंग के लिए राजामौली को पूरा-पूरा दिन ऑफिस में बिताना पड़ता है.

फिल्‍म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है. ट्रेलर ने भारत में अब तक सबसे ज्‍यादा बार देखा जानेवाला ट्रेलर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन 2’ के ट्रेलर को लगभग अबतक 10 करोड़ से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं और संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है. यह ट्रेलर अबतक का सबसे ऑनलाइन व्‍यूज पाने वाला ट्रेलर बन गया है.

फिल्‍म में प्रभास, राणा डग्‍गूबाती, अनुष्‍का शेट्टी, तमन्‍ना भाटिया और सत्‍यराज मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें