जानें, बेटी न्‍यासा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर क्‍या बोलीं काजोल ?

मुंबई: बालीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि उनकी बेटी न्यासा इस बारे में फैसला करने के लिए बहुत छोटी है कि उसे अपने माता(पिता के पदचिन्हों पर चलकर कलाकार बनना चाहिए या नहीं. काजोल ने कहा कि उनकी 13 वर्षीया बेटी ‘घर पर कोई काम नहीं’ दौर से गुजर रही है और किसी अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 8:38 AM

मुंबई: बालीवुड अभिनेत्री काजोल ने कहा है कि उनकी बेटी न्यासा इस बारे में फैसला करने के लिए बहुत छोटी है कि उसे अपने माता(पिता के पदचिन्हों पर चलकर कलाकार बनना चाहिए या नहीं. काजोल ने कहा कि उनकी 13 वर्षीया बेटी ‘घर पर कोई काम नहीं’ दौर से गुजर रही है और किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोच रही है.

काजोल ने कहा, ‘फिलहाल उसकी किसी चीज के लिए कोई महत्वाकांक्षा नहीं है क्योंकि वह बहुत छोटी है. वह फिलहाल घर पर कोई काम नहीं कर रही है और सोफे पर आराम कर रही है. वह अपनी उस जगह का आनंद ले रही है और अदाकारी उसके दिमाग में नहीं है.’ काजोल का पति अजय देवगन के साथ छह साल का बेटा युग भी है.

उन्होंने कहा कि वह मां होना बहुत पसंद करती हैं, अभिनेत्री होना मां होने से आसान है क्योंकि यह पूर्णकालिक काम है जिसके लिए पूरे समर्पण की जरुरत होती है. काजोल ने कहा, ‘शायद मैं फिल्म परिवार से आती हूं, मैं सेलेब्रिटी के सामने कभी नर्वस, शर्मीली या झेपने वाली नहीं थीं. यह मेरा व्यक्तित्व था. मैं ज्यादातर लोगों के साथ सामान्य थी. मेरे अंदर कभी कलाकारों से प्रभावित होने का भाव नहीं था.’

Next Article

Exit mobile version