शाइनी आहूजा की होगी वापसी, ”वेलकम बैक” में नजर आयेंगे

एक कथित बलात्कार मामले में उलझ कर फिल्मों से दूर हो गए अभिनेता शाइनी आहूजा अब अनीज बज्मी की हास्य प्रधान फिल्म ‘‘वेलकम बैक’’ से रुपहले पर्दे पर लौट रहे हैं. 39 वर्षीय अभिनेता ने फिल्मों में अपनी शुरुआत वर्ष 2005 में ‘‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’’ से की और फिर मुख्यधारा में उन्होंने ‘‘गैंगस्टर’’, ‘‘वो लम्हे’’, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 1:53 PM

एक कथित बलात्कार मामले में उलझ कर फिल्मों से दूर हो गए अभिनेता शाइनी आहूजा अब अनीज बज्मी की हास्य प्रधान फिल्म ‘‘वेलकम बैक’’ से रुपहले पर्दे पर लौट रहे हैं.

39 वर्षीय अभिनेता ने फिल्मों में अपनी शुरुआत वर्ष 2005 में ‘‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’’ से की और फिर मुख्यधारा में उन्होंने ‘‘गैंगस्टर’’, ‘‘वो लम्हे’’, ‘‘लाइफ इन ए मेट्रो’’ जैसी हिट फिल्में दीं. आखिरी बार उन्हें वर्ष 2012 में ‘‘घोस्ट’’ में देखा गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक प्रदर्शन किया.

वर्ष 2007 में आई हास्य प्रधान फिल्म ‘‘वेलकम’’ के सीक्वल ‘‘वेलकम बैक’’ में एक बार फिर शाइनी अपनी अभिनय छटा बिखेरेंगे.

अनीस ने बताया ‘‘वेलकम बैक में शाइनी की अहम भूमिका है. ऐसा रोल उन्होंने अब तक नहीं किया है. मुझे लगा कि वह इस रोल के लिए उपयुक्त हैं इसलिए मैंने उन्हें भूमिका की पेशकश की और उन्होंने हां कह दी. वह इसके लिए बहुत उत्साहित हैं.’’

जून 2009 में शाइनी के घर काम करने वाली एक नौकरानी ने उन पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शाइनी को गिरफ्तार कर लिया गया था. सुनवाई के बाद उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी. वह अभी जमानत पर हैं.

शाइनी के खिलाफ अदालती मुकदमे को लेकर अनीस परेशान नहीं हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए शाइनी को 40 दिन की जरुरत है.

Next Article

Exit mobile version