नयी दिल्ली: दीपिका पादुकोण भले ही अपने प्रेम संबंध के बारे में सार्वजनिक तौर पर बोलने से कतराती हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके लिए प्रेम सबसे महत्वपूर्ण है.
दीपिका ने कहा, ‘‘ केवल अपने संबंध के बारे में ही नहीं बल्कि फिल्में चुनने के मामले में भी मैं पूरी तरह दिल से फैसले करती हूं. मेरे लिए किसी से प्रेम करना बहुत महत्वपूर्ण बात है. मुझे लगता है कि मैं अधिकतर महिलाओं की ओर से कह सकती हूं कि वे किसी के साथ प्रेम संबंध होने पर खुद को पूर्ण महसूस करती हैं.’’ उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के इतर आज कहा, ‘‘ लेकिन यह संबंध खूबसूरत होना चाहिए.’’ रणवीर सिंह के साथ उनके संबंध के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, ‘‘ मेरी जैसी युवा लड़की के लिए किसी को जानना जरुरी है, मैं नहीं चाहती कि मेरा दिल दोबारा टूटे. आप किसी व्यक्ति पर निर्भर करने से पहले उसके लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं.’’