16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘असफलता” पचाने में मुझे मुश्किल होती है: तापसी पन्‍नू

मुंबई: एक दशक से भी कम समय में करीब 20 फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें इस बात का अहसास हो गया है कि वह आसानी से असफलता को नहीं पचा सकतीं, क्योंकि इससे वह आत्म-संदेह में पड1 जाती हैं. तापसी ने कहा उनके लिए असफलता को पचाना […]

मुंबई: एक दशक से भी कम समय में करीब 20 फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें इस बात का अहसास हो गया है कि वह आसानी से असफलता को नहीं पचा सकतीं, क्योंकि इससे वह आत्म-संदेह में पड1 जाती हैं. तापसी ने कहा उनके लिए असफलता को पचाना बहुत मुश्किल है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ सफलता से आपको आत्मविश्वास मिलता है, जिससे आप विश्वास के साथ आगे बढते हैं, लेकिन यदि आप असफल हैं, तो आप खुद पर संदेह करना शुरू कर देते हैं.’ तापसी ने से कहा, ‘आप अपने निर्णयों पर सवाल खडे करते हैं. विफलता के कुछ दिनों बाद तक संदेह आपको परेशान करता है. मेरे लिये, असफलता को पचाना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह सिर्फ कुछ दिनों की बात होती है, इसके बाद आप फिर से लौट आते हैं.’

हालांकि पिछले साल सफल फिल्म ‘पिंक’ में काम करने वाली तापसी का कहना है कि वह बॉक्स ऑफिस के आंकडों से हमेशा भयभीत रहती हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म से अभी तक, मैं हमेशा बॉक्स ऑफिस के आंकडों से परेशान रही. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है. मैं यह नहीं कह रही हूं कि क्या गलत है और क्या सही है. मैं हमेशा अपनी फिल्मों के आंकडों को लेकर बहुत सचेत रहती हूं. यह भी इतना ही महत्वपूर्ण है, जितना आपका अभिनय.’

हालांकि तापसी इस बात से खुश हैं कि उनकी हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘नाम शबाना’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा भी देखा है कि यदि फिल्म अच्छा कारोबार नहीं करती है, तो लोग इसके बारे में बात भी नहीं करते हैं कि आपका अभिनय कितना अच्छा था. आपके सभी प्रयास बेकार चले जाते हैं, लेकिन यदि फिल्म अच्छा कारोबार करती है, तो इसे कोई फर्क नहीं पडता कि आपने इसमें बहुत छोटी भूमिका की है. आपको फिल्म की सफलता का फायदा मिलता है.’

उल्लेखनीय है कि ‘नाम शबाना’ का निर्देशन शिवम नायर ने किया है. यह फिल्म पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुयी है. इसमें अक्षय कुमार ने भी काम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें