9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे जानने वालों में सबसे गुस्सैल व्यक्ति हैं कमल हासन : रजनीकांत

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि उनके जानने वालों में कमल हासन सबसे गुस्सैल व्यक्ति हैं, जबकि उनके भाई दिवंगत चन्द्र हासन उनके क्रोध को नियंत्रित कर पाते थे. हाल ही में लंदन में दिल का दौरा पडने से 82 वर्षीय फिल्म निर्माता चन्द्र का निधन हो गया. उनकी श्रद्धांजलि सभा में रजनीकांत […]

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत का कहना है कि उनके जानने वालों में कमल हासन सबसे गुस्सैल व्यक्ति हैं, जबकि उनके भाई दिवंगत चन्द्र हासन उनके क्रोध को नियंत्रित कर पाते थे. हाल ही में लंदन में दिल का दौरा पडने से 82 वर्षीय फिल्म निर्माता चन्द्र का निधन हो गया. उनकी श्रद्धांजलि सभा में रजनीकांत भी आए थे.

चन्द्र अपने भाई कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस ‘राज कमल फिल्म इंटरनेशनल’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.एक भावनात्मक संदेश में रजनीकांत ने कहा, मैंने कभी कमल हासन जैसा गुस्सैल व्यक्ति नहीं देखा. आप सभी ने उनके गुस्से का सिर्फ 10 प्रतिशत देखा है.
मैंने 100 प्रतिशत देखा है. इसलिए मैं उनके साथ बहुत सजग रहता हूं. चारु अन्ना उन्हें शांत कर सकते थे. चन्द्र हासन ही उन्हें हमेशा नियंत्रण में रखते थे. रजनीकांत का कहना है कि उन्होंने कमल हासन के भाई से महज दो-तीन बार ही बात की होगी, लेकिन वह जानते हैं कि चन्द्र ही अभिनेता की ताकत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें