8 अप्रैल को बेगम जान आ रही हैं रांची, एयरपोर्ट से होटल तक होगी प्रमोशन रैली

रांची : फिल्म बेगम जान का झारखंड से खास रिश्ता है अब इस रिश्ते को और मजबूत करने दिव्या बालन , महेश भट्ट, सुजीत सरकार फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ठ रांची आ रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए 8 अप्रैल को रांची में होंगे. एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल तक प्रमोशन रैली होगी . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 9:43 PM

रांची : फिल्म बेगम जान का झारखंड से खास रिश्ता है अब इस रिश्ते को और मजबूत करने दिव्या बालन , महेश भट्ट, सुजीत सरकार फिल्म के निर्देशक विशेष भट्ठ रांची आ रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए 8 अप्रैल को रांची में होंगे. एयरपोर्ट से रेडिशन ब्लू होटल तक प्रमोशन रैली होगी . 3.15 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

ध्यान रहे कि फिल्म बेगम जान का झारखंड से खास रिश्ता है इसकी नब्बे प्रतिशत शूटिंग झारखंड के दुमका में हुई है. फिल्‍म की तीन खास बातें हैं- पहली फिल्‍म की दमदार स्‍टोरी, दूसरा इसके स्‍टारकाट और तीसरा फिल्‍म का लोकेशन. ‘बेगम जान’ बांग्‍ला फिल्म ‘राजकाहिनी’ की रीमेक है, जो एक वेश्या के जीवन और उसके कोठे पर केंद्रित हैं. फिल्‍म का ट्रेलर दमदार है जिसे लोगों की अच्‍छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्‍म 11 महिलाओं की कहानी है जिनके ऊपर भारत-पाकिस्‍तान के विभाजन के बाद कहर टूटता है. वे मजबूर होकर बंदूक उठाती हैं.
दुमका के गांव में बना कोठे का सेट
फिल्‍म की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग झारखंड की उपराजधानी दुमका में हुई है. फिल्‍म की शूटिंग दुमका जिले के रनेश्‍वर, पाटजोर और नांदना गांव में हुई है. दुमका से जुड़े लोगों का कहना है कि यह पहली बड़े बजट वाली फिल्‍म है जिसकी शूटिंग यहां हुई है.
नांदना गांव के पास नांदना पहाड़ की खूबसूरत वादियों में ‘बेगम जान’ के कोठे का जो सेट बना है, वह मुख्य रूप से प्लाई का है. इस सेट को बनाने में करीब 20 दिन लगे थे. फिल्‍म का निर्देशन बंगाल के चर्चित फिल्‍ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और उन्‍होंनें इस फिल्‍म को बनाने के लिए काफी मेहनत की है. पिछले दिनों फिल्‍म किे प्रोड्यूसर महेश भट्ट और इसके स्‍टार कास्‍ट दुमका में थे. महेश भट्ट ने अपने एक बयान में कहा था कि झारखंड के फिल्‍म नीति के चलते ही उन्‍होंने फिल्म ‘बेगम जान’ की शूटिंग यहां करने का फैसला किया था.
फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट
विद्या बालन अपने दमदार अभिनय के कारण जानी जाती हैं. ट्रेलर में उनका दमदार अभिनय दिख रहा है. विद्या के अलावा फिल्‍म में गौहर खान, इला अरुण, पल्‍लवी शारदा और प्रियंका सेठिया जैसे कई शानदार अभि‍नेत्र‍ियां हैं. वहीं फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह, रजत कपूर, चंकी पांडे और आशीष विद्यार्थी जैसे दिग्‍गज कलाकार भी शामिल हैं. ट्रेलर में तकरीबन सभी कलाकारों की हल्‍की झलक दिखी है.

Next Article

Exit mobile version