राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: अक्षय कुमार को ”रुस्तम” के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड, ”नीरजा” सर्वश्रेष्ठ फिल्म
नयी दिल्ली: 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है. वहीं सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का अवार्ड दिया गया है. अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवार्ड मिला है. […]
नयी दिल्ली: 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला है. वहीं सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘नीरजा’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का अवार्ड दिया गया है. अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट का अवार्ड मिला है.
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ के लिए अभिनेत्री जायरा वसीम को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य को फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड दिया गया. झारखंड राज्य को स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया है.64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ज्यूरी की अध्यक्षता प्रियदर्शन ने की. प्रियदर्शन के लिए यह पहला मौका था जब वह ज्यूरी मेंबर में शामिल हुए.
In images: Press Conference on 64th #NationalFilmAwards , in New Delhi pic.twitter.com/CgH6nVPjBS
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) April 7, 2017
Live: Best Hindi Feature Film is 'Neerja', directed by
Ram Madhvani : https://t.co/FGKzVlbknz
64th #NationalFilmAwards— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) April 7, 2017
Best Actor of the year conferred to Shri @akshaykumar for film #Rustom
64th #NationalFilmAwards— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) April 7, 2017
राम माधवानी के निर्देशन में बनी ‘नीरजा’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी. यह फिल्म वर्ष 1986 में पैन एम उडान 73 पर आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादियों से यात्रियों को बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुई भारतीय विमान की परिचारिका नीरजा भनोट के जीवन पर बनी थी. फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा भनोट का किरदार निभाया था. फिल्म में शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में थी.
अक्षय का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है. वर्ष 1959 के नानावटी मामले से प्रेरित इस फिल्म में अक्षय ने एक देशभक्त नौसैनिक का किरदार निभाया था. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने अपने कॅरियर में पहली बार नौसेना के अधिकारी का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके किरदार की खूब तारीफ हुई थी.
देखें लिस्ट…
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: वेंटिलेटर (मराठी फिल्म)
सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म: पिंक
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: सुरभि सी एम (मलयालम फिल्म- मिन्नामिनुन्गू – द फायरफ्लाय)
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म: नीरजा
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: धनक
लोकप्रिय फिल्म: ‘साथमनाम भक्ति’ (तेलुगू फिल्म)
सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार: जायरा वसीम (दंगल)