Loading election data...

सिंगापुर में तीसरे भारतीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ‘बाजीराव मस्तानी” के साथ

सिंगापुर: तीसरे भारतीय फिल्म उत्सव का शुक्रवार रात संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस गाथा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की स्क्रीनिंग के साथ शुर हो गया. तीसरा भारतीय फिल्म फेस्टिवल यहां कल से सिंगापुर की नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस)में आयोजित किया जा रहा है. ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपडा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 12:59 PM

सिंगापुर: तीसरे भारतीय फिल्म उत्सव का शुक्रवार रात संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक रोमांस गाथा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की स्क्रीनिंग के साथ शुर हो गया. तीसरा भारतीय फिल्म फेस्टिवल यहां कल से सिंगापुर की नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस)में आयोजित किया जा रहा है.

‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपडा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अभिनय किया है. सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त और एनयूएस के पूर्व छात्रों का कार्यालय एक साथ मिलकर यह फिल्मोत्सव आयोजित कर रहे हैं. इस उत्सव में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को क्रमश: अंग्रेजी में ‘मंत्र’, बंगाली में ‘चितचोर’ और तमिल में ‘इरधी सुत्तरु’ फिल्में दिखाई जाएंगीं.

फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र में सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने एनयूएस के पूर्व छात्रों की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘यह भारत के साथ एनयूएस के बढते रिश्तों के लिये एक उल्लेखनीय प्रयास है.’

जावेद ने फिल्मोत्सव के आंरभ में भारतीय व्यंजनों के खाने-पीने के कार्यक्रम में कहा, ‘तीन ‘सीएस’ के सिवाय कुछ भी भारत और सिंगापुर को करीब नहीं ला सकता. यह तीन ‘सीएस’ हैं, सिनेमा, व्यंजन और क्रिकेट. हमने आज यह देखा है और उम्मीद करते हैं इस साल हम एनयूएस के साथ एक क्रिकेट मैच भी खेलेंगे.’

Next Article

Exit mobile version