नयी दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहे हैं. जानकारी अस्पताल की ओर से दिया गया है. एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ने एक हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि अभिनेता विनोद खन्ना के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
पिछले सप्ताह बेटे राहुल खन्ना ने बताया था कि शरीर में पानी कम हो जाने कारण से पिता विनोद खन्ना का अस्पताल में भरती कराया गया था. बाद में राहुल खन्ना ने पिता के स्वास्थ्य में सुधार की खबर भी मीडिया को दी थी. कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाह फैली की विनोद खन्ना को कैंसर है और उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकि इस खबर के बारे में उनके परिवार वालों ने कोई खंडन नहीं किया है.
* विनोद खन्ना को कैंसर होने की अफवाह पर अस्पताल ने साधी चुप्पी
अभिनेता विनोद खन्ना की बहुत कमजोर दिखने वाली तस्वीर वायरल होने और यह अफवाह फैलने के बाद कि वह कैंसर से पीडित हैं, अस्पताल प्रशासन ने इस पर कुछ भी नहीं कहने का फैसला किया. खन्ना को 31 मार्च को यहां स्थित सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, ‘वह 70 वर्ष के हैं और उन्हें पानी की अत्यंत कमी हो गई है. उन्हें इसके चलते भर्ती कराया गया और हम उनका पानी की कमी होने के लिए इलाज कर रहे हैं. यहां भर्ती कराये जाने से पहले यदि उन्हें कुछ और (बीमारी) है तो हमें इसकी जानकारी नहीं है.’
उन्होंने से कहा, ‘हम अधिक कुछ नहीं कह सकते क्योंकि परिवार ने निजता का अनुरोध किया है. इसके बारे में बात करना उचित नहीं है.’ अधिकारी ने कहा कि खन्ना पर इलाज का सकारात्मक प्रभाव हो रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘उनकी स्थिति स्थिर है. उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन पर इलाज का असर हो रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है.’
* सोशल मीडिया पर विनोइ खन्ना का फोटो वायरल
विनोद खन्ना की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो इतने कमजोर लग रहे हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है. इस तस्वीर में विनोद खन्ना जिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं वो अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि इस तस्वीर में विनोद खन्ना के साथ उनकी पत्नी और बेटे नजर आ रहे हैं. बीमारी के कारण वे बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें ब्लड कैंसर है लेकिन इस बारे में अभी तक उनके परिवार या किसी रिश्तेदार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.