नयी दिल्ली : अभिनेता अर्जुन रामपाल के खिलाफ एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने यहां के एक पांच सितारा होटल में उस पर कथित तौर पर हमला किया.
शिकायतकर्ता शोभित ने दावा किया कि यह घटना आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे तब हुई जब एक छायाकार रामपाल की तस्वीर ले रहा था. अभिनेता ने कथित तौर पर कैमरा छीन लिया और भीड़ की ओर फेंक दिया जिससे शोभित घायल हो गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल रात हुई जब अभिनेता शांगरी..ला होटल के नाइटक्लब में डीजे बजा रहे थे.
Complaint of assault filed against Arjun Rampal in Delhi, according to the complainant the incident took place in a 5 star hotel pic.twitter.com/VeZeN1s9LS
— ANI (@ANI) April 9, 2017
Arjun Rampal allegedly got angry after photographer clicked pic&Rampal snatched his camera & threw it which hit the complainant injuring him
— ANI (@ANI) April 9, 2017
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने एक कैमरे की फ्लैशलाइट इस उम्मीद में भीड़ की ओर फेंकी कि कोई न कोई इसे कैच कर लेगा. लेकिन यह फ्लैशलाइट शोभित नामक व्यक्ति के सिर पर लगी जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है.” अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने एक शिकायत दर्ज करायी है लेकिन हम इसकी कानूनी तौर पर जांच कर रहे हैं. अब तक, अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है.”
Incident happened at 3.30 am, I don't know why Arjun Rampal threw camera at me.Police not cooperating at all: Shobhit,Victim pic.twitter.com/eFM6P5mXGn
— ANI (@ANI) April 9, 2017