अनुष्का शर्मा से परेशान हुए उनके पड़ोसी, बीएमसी को लिखी चिट्ठी
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पड़ोसी उनसे परेशान हो गये हैं. अनुष्का अपने परिवार के साथ वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर के 20वें फ्लोर पर रहती हैं. वहीं अनुष्का पर उनके बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी सुनील बत्रा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसेज के रास्ते में अवैध इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है. बीएमसी को लिखी […]
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पड़ोसी उनसे परेशान हो गये हैं. अनुष्का अपने परिवार के साथ वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर के 20वें फ्लोर पर रहती हैं. वहीं अनुष्का पर उनके बिल्डिंग के पूर्व सेक्रेटरी सुनील बत्रा ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसेज के रास्ते में अवैध इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगवाया है. बीएमसी को लिखी चिट्ठी में बत्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने बिल्डिंग के कई और नियमों को भी तोड़ा है.
इस संबंध में हाल ही में बीएमसी ने अनुष्का शर्मा को एक पत्र लिखा है. वहीं अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने मुंबई मिरर को बताया कि,’ सभी नियमों का पालन करते हुए और अनुमति लेने के बाद ही ‘इलेक्ट्रिक बॉक्स लगाया गया है.’ प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अनुष्का शर्मा के बीसवें माले पर तीन फ्लैट हैं और उनके यहां रहने से किसी भी तरह की कोई असुविधा लोगों को नहीं हो रही है.
वहीं शिकायतकर्ता बत्रा बिल्डिंग में 16वें और 17वें फ्लोर के मालिक हैं. बत्रा का कहना है कि पहले उन्होंने इलेक्ट्रिक बॉक्स की सूचना फायर बिग्रेड को दी. इसके बाद फिर उन्होंने बीएमसी के इसकी शिकायत की. उन्होंने यह भी कहा कि बीएमसी के अधिकारियों ने यहां आकर इसकी जांच की है.